Punjab news

Punjab Unlock-5: 192 दिन बाद पंजाब हुआ पूरी तरह लॉकडाउन मुक्त

राज्य में अब विवाह और संस्कार के समय 100 से ज्यादा लोग शामिल हो सकेंगे।

पंजाब वासियो के लिए रहत की खबर अब 192 दिन बाद पंजाब पूरी तरह लॉकडाउन मुक्त हो गया है। केंद्र की अनलॉक-5 को लेकर जारी गाइडलाइन के बाद पंजाब सरकार ने रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन हटाने के साथ – साथ बहुत सी बंदिशे खत्म कर दी हैं। राज्य में अब विवाह और संस्कार के समय 100 से ज्यादा लोग शामिल हो सकेंगे। कार में 3 लोगों के सवार होने और बसों में 50% सवारियों की क्षमता में भी रियायत दी है।

अब सुरक्षा के नियमो को ध्यान में रखते हुए सवारी बिठा सकेंगे। सफर के दौरान कुछ बातो का ख्याल रखना होगा जैसे की सफर के दौरान खिड़किया खुली रखनी होंगी। कप्तान अमरिंदर सिंह ने डी जे पी दिनकर गुप्ता को मास्क पहनाने व अन्य सुरक्षा स्त्रो का पालन करने की भी हदायतें दी। साथ ही सी एम ने वीनी महाजन को ठीक हुए मजदूरों को लगातार विटामिन सी की दवाई आदि जरूरी वस्तुओं का प्रबन्द करने क लिए कहा गया है।

vitamin

स्कूल और अन्य शैक्षणिक संसथाएं खोलने का फैसला ग्रह सचिव और शिक्षा विभाग के बीच विचार- विमर्श के बाद किया जाएगा। दूसरी तरफ पैलेस और रेस्टोरेंट वालो का कहना है की वह सी एम से बात करके मैरिज पैलेस की गैदरिंग 200 के करीब करवाएंगे। पंजाब मैरिज पैलेस एंड रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव सिद्धू ने कहा कि पंजाब में मैरिज पैलेसों में सिटिंग कैपेसिटी के लिए एरिया काफी ज्यादा है। इसलिए कैप्टन सरकार से पैलेस व रिजॉर्ट में लोगों की संख्या 200 करने की मांग की जाएगी। जल्द एसोसिएशन के पदाधिकारियोें का शिष्टमंडल सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिल कर मैरिज पैलेसों व रिजॉर्ट में गेस्ट की संख्या बढ़ाने की मांग करेगा।

 

 

 

Comment here

Verified by MonsterInsights