News

4 युवाओ की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

कार डिवाइडर से टकराकर रोड की दूसरी साइड पलट गई…

4 युवाओ की गाड़ी को टकर लगने से हुई मौत। सोनीपत के पास मुरथल ढाबे पर खाने जा रहे दिल्ली के चार युवाओं की मौत हो गई, जिनमें युवती भी शामिल है। यह हादसा देर रात 11 बजे पहलवान ढाबे के पास हुआ, जब तेज स्पीड में कार डिवाइडर से टकराकर रोड की दूसरी साइड पलट गई और ट्रक से सीधी टकरा गई। गाड़ी में 5 लोग थे, जिनमें से 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उनकी एक दोस्त घायल हो गई।

कॉलेज से पासआउट होने के बाद सभी की कुछ समय पहले ही जॉब लगी थी। रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी में सवार युवाओं की पहचान शुभम शर्मा, तुषार गुप्ता, वैभव सकराल, मेघा खत्री और ज्योति स्वरूप के तौर पर हुई है। इनकी उम्र 23 साल और ये सभी स्कूल के दोस्त थे। ये दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले थे। इस दर्दनाक हादसे में बच गई ज्योति ने बताया कि पांचों दोस्त काफी समय से इस ट्रिप की प्लानिंग कर रहे थे। लॉकडाउन खुलने के बाद से ही वे तैयारी में थे।

Comment here

Verified by MonsterInsights