Site icon SMZ NEWS

कोरोना से परेशान अमेरिका और कनाडा को एक रहस्यमय बीमारी ने घेरा

कैलिफोर्निया में उगाई जाने वाली लाल प्याज की फसल इस बीमारी की एक बड़ी वजह हो सकती है….

कोरोना से जूझ रहे अमेरिका और कनाडा को इन दिनों एक और रहस्यमय बीमारी ने घेर लिया है. दोनों देशों में करीब 500 से ज्यादा लोग ‘साल्मोनेला’ नाम की बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार कैलिफोर्निया में उगाई लाल प्याज इस बीमारी की एक बड़ी वजह हो सकती है. CDC के मुताबिक अभी तक अमेरिका के 50 में से 34 राज्यों में इस बीमारी से 396 पीड़ित सामने आ चुके हैं. जिसमें से 59 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.

प्रशासन की जांच के मुताबिक इनमें से अधिकतर लोगों ने लाल, पीली और सफेद प्याज का सेवन किया था. इस दूषित प्याज की सप्लाई थॉमसन इंटरनेशनल कंपनी ने की थी. यूएस खाद्य और दवा प्रशासन और CDC ने लोगों को सलाह दी है कि वे थॉमसन इंटरनेशनल कंपनी की किसी भी प्याज का सेवन न करें. अगर किसी ने सेवन कर भी लिया है और उसे बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत अपने नजदीकी अपने डॉक्टर या अस्पताल से संपर्क करें.

Exit mobile version