Site icon SMZ NEWS

Bollywood good news: खान परिवार से आई ख़ुशी की ख़बर

करीना की रील गुड न्यूज़ बनी रियल लाइफ गुड न्यूज़, घर में आने वाला है एक नन्हा मेहमान….

मार्च तक तैमूर के छोटे भाई या बहन के आने की ख़ुशी की खबर अब पुरे बॉलीवुड की नई चर्चा में शामिल हो चुकी है। बता दें कि सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं। करीना की प्रेग्नेंसी का बयान जारी करते हुए सैफ अली खान ने लिखा था, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में नए सदस्‍य की एंट्री होने वाली है। सभी शुभचिंतकों का साथ और प्‍यार के लिए शुक्रिया’।

अगले साल बड़े भाई बन जाएंगे तैमूर….. जब उन्होंने करीना के पिता रणधीर कपूर से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, बेबो और सैफ ने हमें इस बारे में कुछ दिनों पहले बताया। मैं बहुत खुश हूं। करीना की डिलीवरी अगले साल मार्च में हो सकती है। बता दें कि साल 2018 सितंबर में जब करीना कपूर से फैमिली प्लानिंग के लिए पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि दो साल बाद वह और सैफ दूसरा बेबी प्लान करेंगे।ओर अब वो खास पल आ गया है जब सैफ और करीना ने अपनी फैमिली में फिर से खुशियों को आमंत्रित किया है।

Exit mobile version