वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में पुजारी सहित 22 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं…
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में पुजारी सहित 22 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद वृंदावन के इस्कॉन मंदिर को सील कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पहुंच कर आवासीय परिसर में रह रहे 165 लोगों के सैंपल्स लिए थे। इन लोगों में ज्यादातर विदेशी भक्त थे।इनमें 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
नगर निगम वृंदावन क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना पर संबंधित आवासीय परिसर को सैनिटाइज किया गया था। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से जुड़े ब्लॉक को सील कर दिया गया। वहीं प्रयागराज में कोरोना के 236 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। साथ ही कोरोना के कारण तीन संक्रमित मरीजों की जान चली गई। जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर 101 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं तो साथ ही संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
Comment here