5 दिन से हो रही है इलाके में लगातार चोरी…
Sv electronics, नानक नगर के नजदीक सब्जी मंडी में हुई लाखों की चोरी । 5 दिन से हो रही है इलाके में लगातार चोरी पर अब तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। Sv इलेक्ट्रॉनिक के दुकान के मालिक अशोक विरमानी का कहना है की वह सुबह नहा रहे थे जब उन्हें चोरी के बारे में पता लगा। दुकान मालिक का कहना है की लुटेरों ने पहले दुकान के दरवाज़े का ताला तोडा फिर लुटेरे उन्ही के टेम्पू में उनकी दूकान का सामान चोरी करके ले गए। चोरी के सामान में कूलर,इन्वर्टर,ऐ सी ,पलंग ,सोफे का कपड़ा अदि चीजे शामिल है। लुटेरों का होंसला इतना मजबूत था की सारा सामान लेजाने के बाद वे लोग टेम्पू को वापिस मंडी में छोड़ कर चले गए।
Sv एलेक्ट्रॉनिस के मालिक का कहना है की यह लूट काफी समय से चल रही है पर इसके खिलाफ न तो कोई रिपोर्ट दर्ज करवाता है न ही इस पर कोई कार्यवाही की जाती है। दुकान मालिक अशोक ने खा की ये लुटे और कोई नहीं बल्कि नशे में धुत और नशे के आदि कुछ नौजवान करते है। खुले आम नशा करके दहशत फैलाने वाले लोगो पे पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है , पुलिस को तो बस सड़को पे खड़े होकर चालान काटने से मतलब है , उनको इन चोरियों के लुटेरों को पकड़ना चाहिए, ये कहना है sv इलेक्ट्रॉनिक्स क मालिक अशोक का।
Comment here