Site icon SMZ NEWS

अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जा रही विशेष कार ‘द बीस्ट’

बीस्टको लिमोसिन मॉडल के नाम से जाना जाता है. इस कार का निर्माण कैडिलैक ने किया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. भारत में विशेष अमेरिकी मेहमान के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की जा रही है. इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति की विशेष रूप से डिजाइन की गई कार ‘द बीस्ट’ की खूब चर्चा हो रही है. कई तरह के हथियारों से लैस ये कार रासायनिक सहित कई तरह के हमले झेलने में सक्षम है. व्हाइट हाउस के अनुसार, पहले दिन गुजरात में लैंड करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपनी विशेष कार ‘द बीस्ट’ में सवार होकर अपनी पत्नी मेलानिया के साथ सीधे अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम जाएंगे. जहां वो लोगों को संबोधित करेंगे.

रअसल, वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जा रही विशेष कार ‘द बीस्ट’ एक बख्तरबंद गाड़ी है. जिसको लिमोसिन मॉडल के नाम से जाना जाता है. इस कार का निर्माण कैडिलैक ने किया है

Exit mobile version