Site icon SMZ NEWS

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया.

अचानक बीती रात सरोज खान तबीयत बिगड़ी औऱ दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान की दिल का दौरा पड़ने के चलते मौत की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक सरोज खान  ने शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1.52 मिनट पर आखिरी सांस ली. इससे पहले सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 20 जून को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जहां उनका कोरोना वायरस को लेकर टेस्ट भी करवाया गया था.जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. परिवार की ओर से लगातार ये कहा जा रहा था कि उकी हालत में सुधार हो रहा था. लेकिन अब अचानक बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ी औऱ दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

लोग उन्हें प्यार से ‘मास्टर जी’ और ‘कोरियाग्राफी की मां’ कहते थे. उन्होंने अपने चार दशक से ज्यादा के करियर में दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियाोग्राफ किया.

सरोज खान का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 14 जून 2020 को आया था. इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक व्यक्त किया था और श्रद्धांजलि दी थी. अपने लंबे इस्टाग्राम पोस्ट में सरोज खान ने बताया कि वह सुशांत सिंह को पसंद करते हुए भी उनके साथ काम नहीं कर पाई और कहा था कि काश वो किसी बड़े से अपनी समस्याओं के बारे में बात करते.

Exit mobile version