इस वीडियो को मलयालम डांसर सौभाग्या वैंकटेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी लोग दुखी हैं. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. फैन्स भी लगातार उनको न्याय दिलाने की मांग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर अपनी ऑन स्क्रीन दादी के साथ मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को मलयालम डांसर सौभाग्या वैंकटेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, इस वीडियो में सुशांत सौभाग्या की मां के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CB03pBgDHQF/
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुब्बुलक्ष्मी उनकी की दादी का किरदार निभाती नजर आएंगी. हालांकि, एक्टर के जाने के बाद अब उनका यह पर्दे के पीछे का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदादिली साफ तौर पर देखी जा सकती है. एक्टर के इस वायरल वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Comment here