bollywood

सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियो को गंगा में किया विसर्जित

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी अस्थियों को पटना के गंगा नदी में विसर्जित किया

इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत के सभी परिवार वाले मौजूद रहे. सुशांत सिंह राजपूत रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे. वह 34 साल के थे. उनकी इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. पीएम मोदी सहित देश के नामी-गिरामी लोगों ने भी उनके निधन पर काफी दुखी जताया था.

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पटना पहुंच कर पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था: “कल हम पटना में अपने घर सुरक्षित पहुंच गए. उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने हमारे लिए दुआएं कीं और इस प्रक्रिया में हमारी मदद कीं. सब कुछ आसानी से हो गया. आज हम भाई की अस्थियां विसर्जित करेंगे. आप सबसे मेरा फिर से यही अनुरोध है कि उनके लिए दुआ करें और अपने दिलों में उनके लिए मौजूद निस्वार्थ प्रेम और खूबसूरत यादों के साथ उन्हें विदा करें. आइए, उनकी जिंदगी का जश्न मनाकर हम उन्हें एक खुशनुमा विदाई दें.”

https://www.facebook.com/sskirti/posts/10158116580261253

Comment here

Verified by MonsterInsights