bollywood

Krkboxoffice के ट्विटर ने बॉलीवुड की दिगज्ज हस्तियों पर सुशांत के सुसाइड को लेकर खड़े किये कई सवाल

 krkBoxoffice ने अपने ट्विटर पर बताया की कैसे कुछ दिग्गज हस्तिया बनी सुशांत के डिप्रेशन का कारण

जैसे की आप सब जानते ही है आजकल सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर कई सवाल खड़े हो रहे है. सुशांत सिंह की इस डेथ मिस्ट्री को सुलझाने में अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे है ,पर इसी बीच बहुत से बॉलीवुड कलाकारों के नाम इसमें शामिल हो रहे है जिन्हे उनकी मौत की वजह माना जा रहा है.

इसी दौरान krkBoxoffice की एक खबर ने इस केस में सनसनी मचा दी है. krkboxoffice के एक ट्वीटर में बताया गया है की कैसे कुछ दिग्गज हस्तियों ने जैसे की – धर्मा प्रोडक्शन के करण जोहर,YRF के यश चोपड़ा,टी-सीरीज के गुलशन कुमार ओर भूषण कुमार,साजिद नदिअड्वाला,बालाजी टेलीफिल्म्स और दिनेश विजन ने सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया था, और उन्हें सिर्फ वेब सीरीज और टीवी सेरिअल्स करने का सुझाव दिया था.इस को भी सुशांत के डिप्रेशन का सबसे मुख्य कारण माना जा रहा है,जिसके कारण उन्होंने सुसाइड करने का खौफनाक कदम उठाया. krkboxoffice का ये ट्वीट आजकल बहुत चर्चा में है, जिसे बहुत से लोग अपनी ट्विटर वाल पर शेयर कर रहे है.

Comment here

Verified by MonsterInsights