Site icon SMZ NEWS

सोनू सूद के कारण एक माँ को जब मिला अपना बेटा तो माँ ने जो कहा सोनू सूद हुए भावुक

Sonu sood News

Sonu sood News

जब सरकारें मजदूरों की मदद के लिए नाकामयाब साबित हो रही है तब देश में मजदूरों के लिए भगवान् बन कर सामने आते है सोनू सूद। जो लोगों की मदद में लगे है. जो उन्हें सन्देश के माध्यम से ट्वीटर पर मदद की गुहार लगाता है सोनू सूद उसकी मदद करते है लेकिन इस बीच एक ऐसा वाक़्या सामने आया है जिससे जानकर आप के आँखों में आँसू आ जायेंगे

दरअसल सोनू सूद की बस दुवारा गांव पहुंचे एक लड़के ने अपने मम्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर लिखा : मेरी माँ आपसे कुछ कहना चाहती है सुन लीजिये और बहुत बहुत शुक्रिया मेरे माँ के आँखों में आंसू है

ये वीडियो जब सोनू सूद ने देखी तो सोनू सूद भावुक हो गए और उन्होंने लिखा : बहुत सही मेरे भाई। माता जी को प्रणाम। बहुत खुश हूँ कि मैं तुम को तुम्हारी माँ से मिलवा पाया। शब्द नहीं हैं मेरे पास। बस अभी और बहुत सारे मनीष अपनी माओं से जल्द से जल्द मिल पायें। इसी की कोशिश रहेगी।

Exit mobile version