जब सरकारें मजदूरों की मदद के लिए नाकामयाब साबित हो रही है तब देश में मजदूरों के लिए भगवान् बन कर सामने आते है सोनू सूद। जो लोगों की मदद में लगे है. जो उन्हें सन्देश के माध्यम से ट्वीटर पर मदद की गुहार लगाता है सोनू सूद उसकी मदद करते है लेकिन इस बीच एक ऐसा वाक़्या सामने आया है जिससे जानकर आप के आँखों में आँसू आ जायेंगे
दरअसल सोनू सूद की बस दुवारा गांव पहुंचे एक लड़के ने अपने मम्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर लिखा : मेरी माँ आपसे कुछ कहना चाहती है सुन लीजिये और बहुत बहुत शुक्रिया मेरे माँ के आँखों में आंसू है
Meri maa apse kuch kehna chhtai hai sun lijye sir and bahot bahot sukriya meri maa ke akkho me khusi ke assu hai sir @SonuSood pic.twitter.com/qwMXyeyC2V
— Manish Gupta (@Manishactor2) May 29, 2020
ये वीडियो जब सोनू सूद ने देखी तो सोनू सूद भावुक हो गए और उन्होंने लिखा : बहुत सही मेरे भाई। माता जी को प्रणाम। बहुत खुश हूँ कि मैं तुम को तुम्हारी माँ से मिलवा पाया। शब्द नहीं हैं मेरे पास। बस अभी और बहुत सारे मनीष अपनी माओं से जल्द से जल्द मिल पायें। इसी की कोशिश रहेगी।
बहुत सही मेरे भाई। माता जी को प्रणाम। बहुत खुश हूँ कि मैं तुम को तुम्हारी माँ से मिलवा पाया। शब्द नहीं हैं मेरे पास। बस अभी और बहुत सारे मनीष अपनी माओं से जल्द से जल्द मिल पायें। इसी की कोशिश रहेगी। ❣️ https://t.co/F2lmsfCQJ8
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020