लॉकडाउन में मजदूरों की परेशानियों का किसी को ज्ञात नहीं है। गरीब मजदूर हज़ारों किलो मीटर पैदल ही अपने गांव निकल पड़े है इस बीच सोशल मीडिया पर कई चौकाने वाली तस्वीरें आ रही है। लेकिन हमने हालही में देखा था की एक 15 वर्षियों लड़की ( ज्योती कुमारी ) ने अपने बीमार पापा को बिठा कर 1200 किलमीटर का सफर तय किया था। जिसपर अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ख़ुशी जाहिर की थी .
बिहार की रहने वाली बिहार की बेटी ज्योति जिसकी उम्र महज 15 साल है,जो अपने घायल पिता को अपनी पुरानी साइकिल पर बैठाकर गुरूग्राम से 1200 KM की दूरी तय कर लाॅकडाउन में अपने घर दरभंगा ले आई।ज्योति के इस साहसिक कार्य के लिए उसको सम्मानित करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। pic.twitter.com/X369bS3LfF
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 25, 2020
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दरभंगा की इस बेटी की साहस को सलाम करते हुए 51 हजार रूपया नगद की आर्थिक मदद की है. साथ ही ज्योति के कॉलेज तक की पढ़ाई का खर्चा उठाने की घोषणा की है. इतना ही नहीं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ज्योति को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भी लिखा है जिसमें 26 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति से साहसी पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की है.ऐसा नहीं की सिर्फ चिराग पासवान ही ज्योति की मदद के लिए आगे आए है बल्कि आरजेडी की ओर से राबड़ी देवी और तेजस्वी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से ज्योति से सीधा संवाद किया . राबड़ी देवी और तेजस्वी ने ज्योति के पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्चा उठाने की घोषणा की है. मालूम हो पूरी दुनिया में ही इस लड़की की खूब तारीफ हो रही है