News

गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद , अपने पैसे से भेज रहे है मजदूरों को गांव !

Sonu Sood is sending laborers to the village

लॉक डाउन में मजदूर गांव जाने के लिए बहुत परेशान है इस बीच जब सरकार अपनी नाकामयाबी का सबूत दे रही है तब बॉलीवुड स्टार सोनू सूद गरीबों के मसीहा बने है दरअसल कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन से जहां कामकाज ठप है, तो वहीं लॉकडाउन से मजदूरों का बुरा हाल हो गया है, अपने घर जाने के लिए कोई पैदल तो कोई ट्रक और ट्रेन से घर पहुंच रहा है. सरकार जहां इन मजदूरों की मदद कर रही हैं तो वहीं बॉलीवुड सितारे भी गरीब और मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोनू सूद भी दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

सोनू सूद ट्विटर के जरिए घर जानें वाले मजदूरों से संपर्क साध रहे हैं और उन्हें घर सकुशल पहुंचाने का वादा कर रहे हैं. दरअसल बिहार के रहने वाले एक मजदूर ने ट्वीट कर बताया कि वो पास के पुलिस थाने में कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं. वो लोग धारावी में रहते हैं और अभी तक उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया है. सोनू सूद ने इस मजदूर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो, दो दिनों में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल भेजो.’

वहीं एक दूसरे ट्वीट में एक व्यक्ति ने लिखा, ‘ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल चले जाएंगे.’ सोनू ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, पैदल क्यों जाओगे दोस्त, नंबर भेजो.’

एक ने सोनू सूद के लिए लिखा, ‘एक सुषमा स्वराज थीं दो विदेश में फंसे लोगों को भारत ले आईं और एक सोनू सूद हैं जो देश में फंसे मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं. 24 घंटे के लिए मैं अपने प्रोफाइल पर सोनू सूद की फोटो उनके समर्थन के लिए लगा रहा हूं. बहुत बहुत प्यार.’ सोनू ने इस ट्वीट पर जवाब दिया,’दिल में प्रोफाइल पिक्चर जिंदगी भर के लिए लगाना 24 घंटे के लिए नहीं.’ आपको बता दें सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के अलावा, कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने होटल भी खोल दिए थे और 45 हजार लोगों को हर रोज खाना भी खिला रहे थे. इस संकट की घड़ी में सोनू सूद जिस तरह से मसीहा बनकर आगे आए हैं वो वाकई में कबीले तारीफ है. आपको मालूम हो इससे पहले बॉलीवुड के और भी दिग्गज अभिनेता मजदूरों की मदद के लिए आगे आ चुके है।

Comment here

Verified by MonsterInsights