News

बीजेपी अपना झंडा लगा ले लेकिन हमारी बसें चलने दे प्रियंका गाँधी !

बीजेपी अपना झंडा लगा ले लेकिन हमारी बसें चलने दे प्रियंका गाँधी !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रियंका गाँधी ने मजदूरों की हालत का जिम्मेवार बताया था साथ ही उन्होंगे मजदूरों के लिए एक हज़ार बसें चलाने का परमिट भी माँगा था। योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गाँधी से बसों की डिटेल मांगी थी। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ की तरफ से कहाँ गया की हम मजदूरों की घर वापसी के लिए 12000 बसें चलाएंगे। जिसके बाद यू पी में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है और अब प्रियंका गाँधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर कई आरोप लगाए.

उन्होंने बसों को लेकर हुए पत्राचार की जानकारी दी. साथ ही कहा कि बीजेपी के झंडे लगाने हों तो लगा लें लेकिन हमारी बसों को चलने दें. इससे 92 हजार लोगों को मदद मिलेगी. हमारी बसें अभी भी खड़ी हैं लेकिन योगी सरकार अनुमति नहीं दे रही है. प्रियंका गांधी ने बताया कि हमने अब तक 67 लाख लोगों की मदद की. उन्होंने कहा, ”यह कठिन समय है. सभी राजनीतिक दल लोगों की मदद में शामिल हों. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मदद के लिए आगे आई है. हर जिले में हमने वॉलंटियर्स तैनात किए हैं. हाईवे पर टास्क फोर्स बनाए हैं. ताकि ये लोग जरूरतमंदों को मदद करें, खाना दें. 67 लाख लोगों की मदद की है. सेवा का भाव रहा है.”

Comment here

Verified by MonsterInsights