World

भारतीय सेना ने दी इमरान खान को धमकी !

Indian Aarmy

देश कोरोना वायरस नाम की महामारी से लड़ रहा है। लेकिन देश की सेना कोरोना वायरस के साथ पाकिस्तान केआतंकियों से भी लड़ रहा है। लेकिन अब भारत पाकिस्तान को लेकर कुछ बड़ा करने वाला है भारतीय वायुसेना (IAF) पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर (PoK) में घुसकर आतंकी लॉन्‍च पैड्स को फिर निशाना बनाने के लिए तैयार है। मई की शुरुआत में हंदवाड़ा एनकाउंटर हुआ था जिसमें भारत ने अपने पांच जवान खोए। इस मुठभेड़ के बाद से ही पाकिस्‍तान को डर है कि भारत जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि पाकिस्‍तान को टेंशन होनी भी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि IAF चौबीसों घंटे तैयार है। एयरफोर्स चीफ ने ANI से बातचीत में कहा, “जब भी हमारी धरती पर कोई आतंकी हमला होता है, उन्‍हें (पाकिस्‍तान) चिंता होनी चाहिए। उन्‍हें अगर इस टेंशन से मुक्ति पानी है तो भारत में आतंक फैलाना बंद करना होगा।” क्‍या भारत फिर से PoK में किसी एयर स्‍ट्राइक करने को तैयार है? इस सवाल पर भदौरिया ने कहा कि “अगर हालात की यही डिमांड होती है तो बिलकुल, इंडियन भारत दो-टूक लहजे में पाकिस्‍तान को समझा जा चुका है कि वह कश्‍मीर में अपनी हरकतों से बाज आए।

भारतीय सेना ने दी इमरान खान को धमकी ! गिलगित-बाल्टिस्‍तान, मीरपुर और मुजफ्फराबाद समेत पूरा कश्‍मीर भारत का है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) अब अपने बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद के मौसम का हाल भी बताता है। वहीं डीडी न्यूज, आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले प्राइम टाइम न्‍यूज बुलेटिन्‍स में भी भारत के इन इलाकों का अपडेट मिलने लगा है. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवाद की पोल खोल चुके हैं। उन्‍होंने कहा था कि खुफिया रिपोर्ट बताती है कि LoC के सभी लॉन्च पैड सक्रिय हैं। जनरल नरवणे के मुताबिक, घुसपैठ के प्रयास उन क्षेत्रों में होते हैं, जहां बर्फ का स्तर बहुत अधिक है। उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान के साथ इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने का अपना दायित्व निभा रहे हैं। जब तक पाकिस्तान केंद्र प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति को नहीं छोड़ता, हम उसका सटीकता के साथ जवाब देना जारी रखेंगे।

Comment here

Verified by MonsterInsights