पाकिस्तान में हिन्दुओं की हालत बहुत ख़राब है लगातार उनपर जुल्म हो रहे है उनका जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा है बीते दिनों सिंध (Sindh) प्रांत में हिंदुओं ने जबरदस्ती कराए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन किया. सिंध के हिंदुओं ने इस बार सीधे तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) पर हिंदू युवाओं का अपहरण कर उनका जबरदस्ती धर्मांतरण (conversion to Islam) कराने का आरोप लगाया है. एक नए मामले में तबलीगी जमात पर इलाके के लिए हिंदू लड़के के अपहरण का भी आरोप लगा है.
लड़के के माता-पिता का आरोप है कि जमात ने एक हिंदू लड़के का अपहण इसलिए कर लिया क्योंकि उसने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया था. हिंदुओं का आरोप है कि तबलीगी जमात उन्हें न सिर्फ धर्मांतरण के लिए मजबूर करती है बल्कि इनकार करने पर उन्हें टॉर्चर किया जाता है, घर भी तोड़ दिए जाते हैं. सिंध में हुए इस प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं
https://twitter.com/johnaustin47/status/1261596359934619650
ये मामला सिंध के नसूरपुर, मटियारी का बताया जा रहा है. एक वीडियो में भील हिंदू जबरन धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं जबकि दूसरे में मटियार के नसूरपुर में महिलाएं और बच्चे हाथ से लिखी तख्तियां पकड़े हुए हैं. ये वीडियो पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन ने भी ट्विटर पर शेयर किया है. दूसरे वीडियो में महिलाएं तबलीगी जमात के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कह रही हैं कि ‘हम मरना पसंद करेंगे, लेकिन कभी भी इस्लाम कुबूल नहीं करेंगे.’ एक महिला कह रही है कि उनकी संपत्ति हड़प ली गई, घर तोड़ दिए गए, उन्हें पीटा गया है. आरोप है कि जमात के लोग कह रहे हैं कि अगर घर वापस चाहिए तो इस्लाम कुबूल कर लो.
अमेरिका में सिंधी फाउंडेशन के मुताबिक, सिंध प्रांत में हर साल करीब 1000 हिंदू लड़कियों (12 से 28 साल के बीच) का अपहरण किया जाता है. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने हाल ही में कहा था कि अल्पसंख्यक समुदायों पर भयानक हिंसा हुई है. हिंदू और ईसाइयों को जबरन इस्लाम की पढ़ाई कराई जाती है. इसके साथ ही ईसाईयों को शव दफन करने की जगह बहुत कम है. हिंदूओं के लिए श्मशान भी नहीं हैं.