Site icon SMZ NEWS

दिल्ली पुलिस ने 700 जमितियों पर कसा शिकंजा !

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने करीब 700 जमातियों के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज जब्त किए. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जमातियों पर शक है कि वह गलत तरीके से वीजा लेकर हिंदुस्तान आए थे और इनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, सभी जमाती भारत टूरिस्ट वीजा के जरिए आए थे और जमात में शामिल हुए थे. वीजा शर्तों के उल्लंघन मामले पर भारत सरकार ने सभी के वीजा रद्द कर दिए थे . खबरों के मुताबिक, मलेशिया के कुछ लोग झूठ बोल कर उनके देश की स्पेशल फ्लाइट से जाना चाह रहे थे. तभी उन्हें इस वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा था. इन सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम और वीजा फ्राड का मामला दर्ज कर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. आरोप है कि दुनिया भर से हजारों की संख्या में निजामुद्दीन मरकज में आए जामतियों ने यहां से निकल कर देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाया

. निजामुद्दीन के इसी मरकज पर हुकूमत करने वाला मौलाना साद अभी भी फरार है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मौलाना साद की खोज में प्रयासरत है. आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को नोटिस के जरिए एम्स या किसी सरकारी अस्पताल से कोविड-19 का टेस्ट कराकर रिपोर्ट भेजने को कहा था. मौलाना साद ने दावा किया था कि वह कोविड-19 का टेस्ट करा चुका है और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. उसने नोटिस के जवाब में कहा था कि उसने सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराया है.

Exit mobile version