कोरोना संकट के कारण लॉक डाउन किया गया है। सभी दुकानें बंद है और मजदूर वर्ग के पास कोई काम धंधा नहीं है। अगर काम नहीं है तो पैसे भी नहीं है। और अगर पैसा नहीं है तो मजदूर खाना कहाँ से खाएंगे। सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो वायरल होती रहती है जिसमे देखा जा सकता है मजदूरों की हालत, की उनके पास खाने को खाना नहीं है। सरकार मदद तो कर रही है. लेकिन गरीबों तक मदद कितनी पहुँचती है ये आप सब जानते हो। और इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस वीडियो में एक आदमी पेड़ का पत्ता खाता नजर आ रहा है।
एक भूखा गरीब रास्ते पर बिखरे पत्तों को खा रहा था
मैंने पूछा ये क्यों खा रहे हो – वो चुपचाप खामोश रहा| pic.twitter.com/OlYKyhydZu— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) May 10, 2020
दरअसल ये वीडियो शूट किया है कार्यकर्ता योगिता भयाना ने, इस वीडियो में आप देख सकते है। की एक आदमी पेड़ का पत्ता खा रहा है और वही से योगिता गुजर रही थी योगिता ने अचानक देखा की एक व्यक्ति पेड़ का पत्ता खा रहा है तो वो रुक गई और उससे पूछा की आप को खाना चाहिए तो उसने हां बोला और फिर योगिता ने उसे खाना ला कर दिया और इस वीडियो को योगिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जो अब वायरल हो रही है।
Comment here