Site icon SMZ NEWS

लुधियाना : कोरोना वायरस पीड़ित सब इंस्पेक्टर Arshpreet Kour को मिली अस्पताल से छुट्टी, हुआ भव्य स्वागत !

Ludhiana News

Ludhiana News

लुधियाना : कोरोना वायरस पीड़ित सब इंस्पेक्टर Arshpreet Kour को मिली अस्पताल से छुट्टी, हुआ भव्य स्वागत !

लुधियाना में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच डॉक्टर और पुलिस कर्मी लोगों की भगवान बन कर मदद कर रहे है। और कहीं ना कहीं पुलिस अधिकारी भी कोरोना वायरस से चपेट में आ जाते है हालही में सब इस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर जो कोरोना वायरस से संकर्मित पाई गई थी. वो फ़िलहाल ठीक हो चुकी है और अब ड्यूटी पर उन्होंने आपसी की है। शुक्रवार को डीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन सब इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर को छुट्टी मिल गई है। उस मौके पर एडीसीपी सचिन गुप्ता, एसीपी सिविल लाइंस जतिंदर चोपड़ा, थाना डिवीजन नंबर 8 प्रभारी जरनैल सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया।

सब इंस्‍पेक्‍टर अर्शप्रीत कौर कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं थी, अब वे पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो चुकी हैं। एसआइ अस्पताल से जांच के लिए भेजे गए 28 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मधु गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों उनके अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद इलाज करने वाले तीन डॉक्टरों, 22 नर्सिंग स्टाफ व स्टाफ के संपर्क में आए तीन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि अब तक जिले में कुल 3728 सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 3301 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वीरवार को 41 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 182 लोगों की स्‍क्रीनिंग की और उनमें से 95 लोगों को होम क्वारंटाइन किया। अब तक 124 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालाँकि लुधियाना के साथ पंजाब में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

Exit mobile version