CoronovirusWorld

कोरोना वायरस से लड़ते हुए पाकिस्तान में पेट्रोल 15 रुपए सस्ता !

patrol pump pakistan

कोरोना वायरस महासंकट से बेहाल चल रहे पाकिस्‍तान में इमरान खान सरकार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है और आईएमएफ से लेकर विदेशों में बस चुके पाकिस्‍तानी लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। इस बीच पाकिस्‍तान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपये और डीजल की कीमतों में 27 रुपये की भारी कटौती की है। इमरान सरकार ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब कोरोना महामारी से बेहाल और माना जा रहा है कि आवाम का गुस्‍सा कम करने के लिए पाकिस्‍तान सरकार ने यह फैसला लिया है। दुनिया में तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी कमाई के चक्‍कर में दाम कम नहीं करने वाले इमरान खान नियाजी ने अचानक पाकिस्‍तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कमी का ऐलान कर दिया। पाकिस्‍तान में पेट्रोल के दाम में 15 रुपये की कमी की गई है।

पाकिस्‍तान में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल 80 पाकिस्‍तानी रुपये में मिल रहा है। इससे पहले पाकिस्‍तान के तेल और गैस नियामक प्राधिकरण ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी करने का सुझाव दिया था। प्राधिकरण के सुझाव पर इमरान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपये की कमी की है। प्राधिकरण ने दुनिया में तेल की गिरी कीमतों को देखते हुए करीब 20 रुपये की कमी का सुझाव दिया था।प्राधिकरण ने डीजल की कीमतों में भी करीब 34 रुपये और केरोसिन की कीमतों में 44 रुपये की कमी का सुझाव दिया था। 27 रुपये की कमी के बाद अब पाकिस्‍तान में एक लीटर डीजल की गिरकर 80 रुपये हो गई है। पाकिस्‍तान में इस समय डीजल की कीमत 107 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी। पाकिस्‍तान में इस समय केरोसिन की कीमत 77 रुपये प्रति लीटर है।

भीषण आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्‍तान सरकार ने खजाना भरने के लिए पेट्रोल और हाई स्‍पीड डीजल पर काफी टैक्‍स लगा रखा है। लेकिन पाकिस्‍तान में कोरोना लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल की खपत काफी गिर गई है जिससे सरकार के राजस्‍व में भारी कमी आई है। इसी को देखते हुए सरकार दामों में कमी नहीं कर रही थी लेकिन अब उसे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। माना जा रहा है कि इमरान सरकार ने कोरोना संकट को संभालने में फेल रहने के बाद आवाम का गुस्‍सा कम करने के लिए यह कदम उठाया है। पाकिस्‍तान में कोरोना के 22 हजार मामले सामने आए हैं और अब तक 514 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। पाकिस्‍तान सरकार ने आर्थिक मदद के लिए IMF और विश्‍व‍बैंक से कर्जा मांगा है। यही नहीं उसने अपने ‘आका’ चीन से भी कर्ज के ब्‍याज में राहत देने की अपील की है।

Comment here

Verified by MonsterInsights