पंजाब में लगातार कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभीतक जो पंजाब में कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या सेकड़ो में थी। वो अब हज़ारों में पहुंच चुकी है। और अब इसपर सियासत भी बढ़ती जा रही है। पंजाब में बड़ी संख्या में सिख तीर्थ यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सिख तीर्थ यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पंजाब में खतरा पैदा हो गया है. क्या इसकी तबलीगी मरकज से कोई तुलना की जा सकती है.
दिग्विजय सिंह ने इंडिया टुडे की एक खबर को ट्विटर पर साझा किया और सवाल किया कि क्या सिख तार्थ यात्रियों की तुलना तबलीगी मरकज मामले से की जा सकती है? उन्होंने लिखा, ‘सिख तीर्थ यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पंजाब में खतरा पैदा हो गया है. क्या इसकी तबलीगी मरकज से कोई तुलना की जा सकती है?’शनिवार रात तक के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट के नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालुओं की वजह से पंजाब में कोरोना के आंकड़े में तेजी से इजाफा हुआ है. मालूम हो आज यानी सोमवार 4 अप्रैल तक 1173 केस पंजाब में हो चुके है।
Comment here