Coronovirus

लॉकडाउन में बच्चे के रोने पर माँ ने उबाला पतीले में पत्थर !

आज दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। 1 मई तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या 32 लाख पहुंच चुकी है। वही कोरोना वायरस के कारण 2 लाख 34 हज़ार लोगों की जान भी जा चुकी है। कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को हो रही है। जिसे खाने के लिए 2 वक़्त की रोटी भी नहीं मिल रही है। इस बीच कई जगह से ऐसे तस्वीरें सामने आ रही है जिसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की कोरोना वायरस के कारण मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। और फ़िलहाल भी ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिस तस्वीर में देख जा रहा है की एक महिला अपने बच्चों को खाने का दिलासा देने के लिए पत्थर को उबाल रही है। क्योंकि घर में खाने को कुछ नहीं है. बच्चे रो रहें है। महिला ऐसा इसलिए कर रही है की बच्चों को यकीन हो जाये उनकी माँ खाना बना रही है।

दरअसल ये तस्वीर पुर्व अफ्रीका के केन्या देश की है। केन्या के मोम्बासा शहर की इस तस्वीर में दिखाई दे रही महिला के 8 बच्चे है जो लोगों के घरों में काम कर अपना गुजारा चलाती थी लेकिन कोरोना वायरस नाम की महामारी के चलते लॉक डाउन में महिला के पास कोई काम धंधा नहीं है। जिससे महिला की आर्थिक हालत बहुत ख़राब हो चुकी है और खाने के लिए खाना नहीं है जिससे वो बच्चो को पथ्थर उबाल कर दिलासा दे रही है। मालूम हो वीडियो वायरल होने के बाद केन्या के NTV चेंनल ने महिला का इंटरव्यू लिया जिसके बाद लोगों ने महिला की मदद की कुछ ने बैंक में पैसे भेजे कुछ ने महिला के पास जाके मदद की।

Comment here

Verified by MonsterInsights