Coronovirus

Breaking News पंजाब में 2 हफ्ते के लिए बढ़ा कर्फ्यू 4 घंटे की मिलेगी रोज छूट !

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस नाम की महामारी के चलते पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान लोगों को चार घंटे की छूट दी जाएगी। इस बारे में घोषणा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रोजाना सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों को चार घंटे की छूट दी जाएगी। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ सकते हैं और दुकानें खुल रही होंगी।

उन्होंने कहा कि हमने राज्य में कर्फ्यू को दो और हफ्तों तक बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जिन्होंने पूर्ण लॉकडाउन के बजाय कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन लागू करने पर जोर दिया है। ऐसे में तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने उसे दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इसके अलावा पंजाब सरकार ने दुकानों को भी खोलने की बात कही है।

Comment here

Verified by MonsterInsights