आज देश कोरोना वायरस नाम की महामारी से लड़ रहा है। लेकिन लोग अभी भी साम्प्रदायिकता नहीं छोड़ रहे है। मालूम हो हालही में बीजेपी के एक विधायक सुरेश तिवारी एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है .जिस में वो कह रहे है की आप मुस्लिम से सामान ना ख़रीदे।
And this seems to be a BJP MLA from UP, Suresh Tiwari. @Uppolice can you confirm if this true. @free_thinker pic.twitter.com/R8Ow22MAaC
— Prashant Pratap (@iPrashantSingh) April 27, 2020
देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी विधायक कुछ लोगों से कह रहे हैं, ‘एक चीज ध्यान में रखियेगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा.’बीजेपी विधायक जब ये बात कर रहे हैं तो उसी वक्त पीछे से कोई उन्हें बताता है कि दिल्ली में मुकदमा दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि दिल्ली में एक शख्स ने मुस्लिम सब्जी वाले की पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई तो कुछ लोग विधायक का सपोर्ट कर रहे है तो कुछ लोग विधायक के खिलाफ बोल रहे है।
Comment here