भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अभीतक ये वायरस आम लोगों में ही देखा जा रहा था लेकिन अब ये वायरस डॉक्टर पुलिस के साथ CRPF के जवानों में भी देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नौ कर्मी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले सहायक नर्स के रूप में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद ‘संपर्क’ का पता लगाया गया जिसके बाद 31वें बटालियन के कर्मियों की जांच हुई। नर्स सहायक पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 162वें बटालियन में तैनात था और वह छुट्टी पर नोएडा आया था।
जवान को कालकाजी क्षेत्र के 31वीं बटालियन में आने को कहा गया था जिसके बाद जांच में 21 अप्रैल को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में नौ कर्मियों को एक अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि 50 जवानों को क्वारंटीन किया गया है। संक्रमित जवानों में सात कॉन्स्टेबल, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक उप-निरीक्षक रैंक के अधिकारी हैं। इस महीने की शुरुआत में अर्धसैनिक बल का एक डॉक्टर भी संक्रमित पाया गया था। फ़िलहाल भारत में कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या 24,506 पहुंच चुकी है वही मौत के आकड़ा 775 है फ़िलहाल इस वायरस से 5,063 लोग जंग जीत चुके है।
Comment here