Site icon SMZ NEWS

ट्रम्प के फंडिंग रोकने के बाद चीन ने WHO को तीन करोड़ डॉलर देने का एलान

Coronavirus

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा ग्रसित है। अमेरिका में कोरोना वायरस से हो रही मौत का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। और इसी को लेकर अमेरिका के राष्टपति की बोखलाहट देखने को मिल रही है। हालही में WHO को अमेरिका की तरफ से फंडिंग ना देने की बात कही गई थी। वही अब चीन ने कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ वैश्विक जंग में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को तीन करोड़ यूएस डॉलर की अतिरिक्‍त आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. बीजिंग की ओर से यह ऐलान अमेरिका की ओर से डब्‍ल्‍यूएचओ की फंडिंग रोकने के करीब एक सप्‍ताह बाद सामने आयाहै.

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि WHO कोविड-19 संकट का सही प्रबंधन करने में सफल रहा है और चीन को लेकर उसका रवैया पक्षपातपूर्ण है. अमेरिका से WHO को अब तक सबसे ज्‍यादा फंड मिलता रहा है गौरतलब है कि कोरोनावायरस अब तक 185 देशों में फैल चुका है. अब तक दुनियाभर में इसके 26 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,83,441 की मौत हो चुकी है. विश्‍व महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित है. यहां कोरोना वायरस के कारण 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 8 लाख से अधिक लोग यहां कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Exit mobile version