CoronovirusNews

दृष्टि स्कूल के छात्रों ने दिया पृथ्वी,मानव और मानवता की रक्षा का संदेश

CoronaVirus

दृष्टि स्कूल के छात्रों ने दिया पृथ्वी,मानव और मानवता की रक्षा का संदेश

दृष्टि डॉ. आर सी जैन इनोवेटिव पब्लिक स्कूल ,लुधियाना के छात्रों ने लॉक डॉउन में घर के भीतर रहकर पृथ्वी दिवस मनाया। विश्व व्यापी कोरो ना महामारी के इस संकट भरे दौर में छात्रों ने अपने भावों विचारों की अभिव्यक्ति पेंटिंग,पोस्टर,स्केच बनाकर और स्लोगन लिखकर की।छात्रों ने जहां मानव जाति पर मंडराते इस संकट के चित्र बनाए वहीं लॉक डॉउन में पर्यावरण सुधार के विविध पक्षों को भी चित्रित किया छात्रों द्वारा बनाए गए सभी चित्र और स्लोगन उनकी वैश्विक जागरूकता,सामाजिक सरोकार व जिम्मेदार व्यक्तित्व का परिचय
देते थे।छात्रों ने अपनी पेंटिग,पोस्टर और स्लोगन की वीडियो बनाकर सभी क्लास ग्रुप में शेयर की तथा सभी को पृथ्वी, मानव जाति और मानवता की रक्षा का संदेश दिया।

Comment here

Verified by MonsterInsights