Site icon SMZ NEWS

कोरोना वायरस के मद्देनजर अमेरिका में अन्य लोगों का प्रवेश निषेद !

Coronavirus

दुनिया कोरोना वायरस नाम के संकट से ग्रसित है। इस बीच अमेरिका में कोरोना वायरस का क़हर सबसे ज्यादा है। अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 42,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में बाहर से आने वाले लोगों को रोकने का बड़ा फैसला किया है. उन्होंने खुद मंगलवार सुबह इसका ऐलान किया. ट्रंप ने कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी के चलते अमेरिका में अप्रवासन को अस्थाई रूप से बंद करने के विशेष आदेश पर दस्तखत करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना खतरे के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों की नौकरी बचाने के लिये यह निर्णय लिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट में लिखा- “अदृश्य दुश्मन (Corona) के हमले और हमारे अमेरिकी देशवासियों की नौकरियां बचाने की जरूरत को देखते हुए मैं अमेरिका में प्रवासियों के प्रवेश को अस्थायी रूप से रद्द करने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं.” उन्होंने कहा कि मैं आदेश में हस्ताक्षर करूंगा जिससे अमेरिका में इमिग्रेशन अस्थायी रूप से बंद रहेगा.

उन्होंने यह नहीं बताया कि वह इस आदेश पर कब हस्ताक्षर करेंगे.ये बात किसी से छिपी नहीं है की कोरोना वायरस अमेरिका में कितना क़हर मचा रहा है। वही अमेरिका का मानना है की कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में 1 लाख मौत होने की संभावना है।

Exit mobile version