Site icon SMZ NEWS

अमेरिका में कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या 7 लाख पार !

Corona Virus Latest News

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा तबाही मचा रहा है। इस वक़्त की खबर सुनने के बाद आप हैरान रह जाओगे ,दरअसल कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं। बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है।

अमेरिका में कोविड-19 के शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक 7,00,282 मामले सामने आए और 36,773 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या 3,856 तक बढ़ी है लेकिन इन आंकड़ों में कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीजों के मौत के मामले भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें पहले नहीं गिना गया था। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शुक्रवार तक मृतकों की संख्या 33,049 बताई। अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सबसे अधिक मौतें हुई हैं। इसके बाद इटली में 22,745 लोगों की मौत हुई। हालांकि उसकी कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवां हिस्सा है। स्पेन में 19,478 और फ्रांस में 18,681 लोगों की मौत हुई। हालांकि भारत देश में दूसरे देशों के मुक़ाबले कोरोना वायरस कण्ट्रोल माना जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से 14,378 लोग संकर्मित है वही अभी तक 480 लोगों की मौत हुई है

Exit mobile version