Site icon SMZ NEWS

कोरोना संक्रमित लुधियाना के ACP की हुई मौत !

cORONA vIRU

कोरोना संक्रमण भारत में लगातार बढ़ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केस बढ़ने की रफ्तार में 40 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली, मुंबई, गुजरात और कर्नाटक के बाद अब पंजाब में कोरोना वायरस का क़हर बढ़ता ही जा रहा है और अब खबर सामने आ रही है की लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी की मौत हो गई है , कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। इस बात की पुष्टि DPRO लुधियाना के ट्विटर अकाउंट के जरिये की गई है

https://twitter.com/LudhianaDpro/status/1251440181283942401

 

Exit mobile version