CoronovirusNews

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर पिछले 24 घंटों में वायरस से 4400 लोगों की मौत !

Corona Virus

दुनिया में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस वक़्त कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा अमेरिका में है। आज के ऑफिसियल आकड़ो के मुताबिक अमेरिका में संकर्मित लोगों की संख्या 6,76,676 है। अमेरिका में मौत का आकड़ा 34,784 पहुंच चूका है। यानी अब दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या अमेरिका में ही है। लेकिन बीते 24 घंटो के मौत के आकड़ो पर अगर आपकी नजर पड़ेगी तो आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की सूची के अनुसार, यहां बीते 24 घंटों में 4491 मौतें हुईं, जो अब तक एक दिन में कोरोना वायरस से किसी भी देश में हुईं सबसे ज्‍यादा मौत हैं। इस सूची में दूसरे स्‍थान पर इटली है, जहां अब तक 22,170 लोग मारे गए हैं। हालांकि, इटली की आबादी अमेरिका से काफी कम है। वहीं, स्पेन में 19,130 ​​मौतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद फ्रांस में 17,920 लोग मारे गए हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मंत्रिमंडल कोरोना वायरस से जन्मी महामारी की उत्पत्ति की जांच कराना चाहता है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि चीन के वुहान में चमगादड़ों पर हो रहे अनुसंधान से विषाणु की उत्पत्ति हुई। बीजिंग ने कहा था कि वुहान में जानवरों के बाजार में मनुष्य इस विषाणु से संक्रमित हुआ होगा,

लेकिन वाशिंगटन पोस्ट और फॉक्स न्यूज ने गुमनाम स्रोतों के हवाले से बताया कि कोरोना वायरस एक संवेदनशील जैव अनुसंधान केंद्र से दुर्घटनावश बाहर आया होगा। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘हम हर चीज की पूरी जांच कर रहे हैं, ताकि हम यह जान सकें कि विषाणु बाहर कैसे आया और दुनियाभर में कैसे फैला और आज इसने अमेरिका और पूरी दुनिया में इतनी तबाही मचाई है और इतने लोगों की जान ली है।’ इस दौरान उन्होंने खबरों को दरकिनार नहीं किया और कहा कि अमेरिका जानता था कि वुहान की प्रयोगशाला में अति संक्रामक सामग्री है। हलाकि कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है की अगर ये वायरस चमगादड़ के खाने से हुआ है तो चमगादड़ का सेवन वहां लोग सालों से करते आ रहे है। लेकिन इस बीमारी ने अभी ही जन्म क्यों लिया

Comment here

Verified by MonsterInsights