Site icon SMZ NEWS

क्या पंजाब में 14 अप्रैल के बाद भी रहेगा कर्फ्यू ?

Corona Virus

Ex CM Punjab Capt Amarinder Singh talking with media persons at Press Club in Chandigarh on Friday, July 29 2016. Express photo by Jasbir Malhi *** Local Caption *** Ex CM Punjab Capt Amarinder Singh talking with media persons at Press Club in Chandigarh on Friday, July 29 2016. Express photo by Jasbir Malhi

कोरोना वायरस से भारत देश में कई तरह की परेशानियां लोग झेल रहे है और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट बैठक से पहले राज्य में कर्फ्यू/पंजाब में 14 अप्रैल के बाद भी रहेगा कर्फ्यू लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। कैप्टन ने कहा कि 15 अप्रैल से राज्य में गेहूं की खरीद शुरू होगी। इस दौरान किसानों को छूट दी जाएगी। कैप्टन के इस बयान से स्पष्ट संकेत मिलता है कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कर्फ्यू बढ़ सकता है।

इस संबंध में आज देर शाम पंजाब कैबिनेट की बैठक होनी है। इसमें इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पहले भी केंद्र से पहले कर्फ्यू का फैसला ले लिया था, इसलिए कल पीएम के साथ होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग से पहले ही हम आज रात को इस पर फैसला ले लेंगे।कैप्टन ने कहा कि राज्य में गेहूं की खरीद 31 मई तक कर ली जाएगी। मंडियों की संख्या 1800 से बढ़ाकर 3800 की गई है। राज्य में आए जमातियों के मामले पर उन्होंने कहा राज्य में 651 जमाती आए। इनमें से 15 का पता नहीं चला है। 636 की पहचान हो चुकी है। 27 जमाती कोरोना पाजिटिव निकले हैं। हलाकि कॅप्टन सरकार इस कोशिश में लगी है की कोरोना वायरस को जल्द से जल्द पंजाब से खत्म किया जा सके।

Exit mobile version