कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण आज दुनिया भर में इसका क़हर देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या 4,601 हो गई है वही इस वायरस से 66 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इस बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच के चमन और तोरखान बॉर्डर को पाकिस्तान ने खोल दिया है जिससे पाकिस्तान में फसें अफगान शरणार्थी अपने वतन वापस जा सके। मालूम हो पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान के टोटल 20 लाख 80 शरणार्थी फंसें है जिनके लिए 4 दिनों तक पाकिस्तान ने बॉर्डर खोला है ताकि वो अपने घर वापस जा सके. आपको बता दे। इमरान सरकार ने ये फैसला अफ़ग़ानिस्तान के अनुरोध पर किया है अब से 4 दिनों तक पाकिस्तान का बॉर्डर खुला होगा। ताकि अफ़ग़ानिस्तान के लोग अपने वतन वापस जा सके
कोरोना वायरस नाम की महामारी से दुनिया भर के देश परेशान है। चीन से निकले कोरोना वायरस को चीन में कण्ट्रोल पा लिया गया ”लेकिन इस वायरस ने जापान इटली के साथ दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को हिला डाला है। दुनिया में कोरोना वायरस के 16 लाख मरीज़ है। उनसे से 5 लाख तो सिर्फ अमेरिका में ही है वही प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में रोज लोग मर रहे है। और लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संकर्मित हो रहे है।