CoronovirusNews

अमेरिका की मदद करने पर भारत को अमेरिका ने दिया तोहफा !

Corona virus

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुनिया भर के सभी देश परेशान है इसी बीच अमेरिका बहुत दुखी नजर आया और अमेरिका ने भारत से दवाई ना मिलने पर भारत को धमकी भी दे डाली थी. लेकिन अब भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कहावत है कि मुश्किल वक्त में जो आपके काम आए वही आपका सबसे सच्चा दोस्त है. कोरोना वायरस के विकराल रूप से जूझ रहे अमेरिका के लिए भारत ने जो मदद का हाथ बढ़ाया है, उसे इस वक्त यही याद आ रहा होगा. भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देना शुरू किया तो अब व्हाइट हाउस भी भारत का ‘फॉलोवर’ हो गया है. व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को फॉलो करना शुरू किया है.खास बात ये है कि व्हाइट हाउस अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ 19 हैंडल को फॉलो करता है. उसमें से सिर्फ 5 ही विदेशी हैंडल हैं और ये सभी भारतीय हैं.

व्हाइट हाउस अब ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को फॉलो किया है. इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया है.बता दें कि इनके अलावा व्हाइट हाउस सिर्फ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस समेत अन्य कुछ अमेरिकी प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों को ही फॉलो करता है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर पड़ा है, यहां चार लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं जबकि 10 हजार से अधिक मर चुके हैं. ऐसे में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की जरूरत थी, जो उस मुश्किल वक्त में भारत ने ही मुहैया करवाई है.भारत के द्वारा दवाई की सप्लाई को मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा था कि असाधारण वक्त में दो महत्वपूर्ण दोस्तों का खास आना जरूरी है. भारत और भारत के लोगों का बहुत शुक्रिया जो उन्होंने HCQ की सप्लाई को मंजूरी दी. इस मदद को हम कभी नहीं भूलेंगे.

Comment here

Verified by MonsterInsights