भारत में कोरोना वायरस का क़हर बढ़ता ही जा रहा है अबतक भारत में कोरोना वायरस से 5,734 लोग संकर्मित है वही 166 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कोरोना का एपीसेंटर बन गया है. अकेले इंदौर में अब तक कोरोना के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 22 लोगों का मौत हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आएएक डॉक्टर ने भी आज दम तोड़ दिया. डॉक्टर की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाए गए थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था. इसके बाद उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई.
डॉक्टर शत्रुघ्न इंदौर की मौत के बाद इंदौर में मरने वालों का आंकड़ा 22 हो गया है. डॉक्टर शत्रुघ्न इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे ओर अपना प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे. मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के करीब 381 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है.बीती रात तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ो इंदौर में 213, भोपाल में 94 , जबलपुर में आठ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 12, बड़वानी में 12, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा, ‘श्योपुर और अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूनें पॉजिटिव पाए गए हैं, इस तरह कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है. हलाकि दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 14 लाख पहुंच चुकी है वही इस वायरस से मरने वाला का आकड़ा 88,538 पहुंच चूका है
Comment here