Site icon SMZ NEWS

डॉक्टरों के बाद पुलिस आई कोरोना वायरस की चपेट में !

Corona Virus

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 80 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट के मुताबिक अबतक इस वायरस से 14 लाख लोग ग्रसित है। लगातार इस वायरस से लोगों की मौत हो रही है. इस वायरस के सामने दुनिया के सभी देशों ने अपने हाथ खड़े कर दिए है। भारत फ़िलहाल इस वायरस से मजबूती से लड़ रहा है। लेकिन अब ये वायरस प्रशासनिक लोगों को प्रभावित कर रहा है। डॉक्टरों के बाद ये वायरस और पुलिस अधिकारीयों में फैल गया है

दरअसल कोरोना वायरस अब राजधानी दिल्ली में मेडिकल स्टाफ के बाद पुलिसावालों को भी चपेट में ले रहा है। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती कर दिया गया है। परिवार को भी घरपर ही रहने को कहा गया है। उनके घर के आसपास का इलाका बिल्कुल सील किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, एएसआई ने पिछले हफ्ते बुखार की बात कही थी। तब उनका टेस्ट किया गया। अब 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई जिसमें उन्हें कोरोना पॉजेटिव पाया गया। रिपोर्ट आते ही उन्हें एम्स भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस परिवार को अलग करके उन लोगों की खोज में जुट गई है जिनसे इस दौरान वह मिले। अब तक भारत में कोरोना वायरस के कारण 149 लोगों की मौत हो चुकी है वही इस वायरस से 5196 लोग ग्रसित है

Exit mobile version