Site icon SMZ NEWS

Lockdown में जब पुलिस ने महिला को रोका तो महिला ने पुलिस को दांत काट लिया

Corona Virus

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है लोगों को अपने घरो में रहने की हिदायत दी गई है। इस दौरान कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में एक अजीब वाकया हुआ, जिससे सभी हैरान है। पहले आप वीडियो देखिये

https://twitter.com/atulahuja_/status/1242777200803213312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Fother-states%2Fkolkata%2Fduring-the-lockdown-when-police-stopped-a-woman-she-tried-to-bite-her-tooth-in-kolkata-video-goes-viral%2Farticleshow%2F74816367.cms

 

दरअसल, यहां एक महिला ने पहले तो देशव्यापी बंद का उल्लंघन किया और जब उसकी कार को पुलिस ने रोका तो उसने दांत से काटने की कोशिश की। विधाननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला बीस वर्ष से कुछ अधिक है। उसे बंद का उल्लंघन करने और एक सरकारी कर्माचरी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि महिला के साथ वाहन में सवार एक व्यक्ति और चालक को भी सुरक्षा प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए मामले में गिरफ्तार किया गया। यह घटना एक एप आधारित कार सेवा में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के करीब हुई। अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके दोस्त का दावा था कि वह दवाई लेने आए हैं लेकिन वह इस संबंध में कोई पर्ची पेश करने में नाकाम रहे। यही नहीं, इस दौरान महिला पुलिसकर्मी को उसने काफी बुराभला भी कहा। इस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसपर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है

Exit mobile version