Coronovirus

केजरीवाल के आदेश पर भी खत्म नहीं होगा शाहीन बाग़ का धरना !

Shaheen Bhag

कोरोना वायरस के चलते हाल ही में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महामारी एक्ट लगा दिया है। जिस एक्ट के तहत दिल्ली में किसी भी जगह पर 50 से अधिक लोगो को एकत्रित होने पर मनाही है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा की हमने आदेश दिया है चाहे प्रदर्शन हो या किसी तरीके का समारोह हो। हमने आदेश जारी किया है की कही भी 50 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते है। और इसी बीच खबर थी की 90 दिन से चल रहे नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन भी खत्म हो जायेगा। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है दरअसल शाहीन बाग़ में बैठी महिलाओ ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। महिलाओ ने ज़मीन में एक साथ बैठने की जगह अलग अलग बैठने का फैसला किया है ”शाहीन बाग़ में 100 तख़्त लगाए गए है जिनपर महिलाये दो दो का झुण्ड बना कर बैठी है देखिये तस्वीरें :केजरीवाल के आदेश पर भी खत्म नहीं होगा शाहीन बाग़ का धरना !

shahin baag

shahin bhag

Comment here

Verified by MonsterInsights